बसपा प्रत्याशी डमडम महाराज के कार्यालय का,शीघ्र होगा उद्घाटन,अघोषित कार्यालय पर….. रि:नीरज साहू
झांसी । नगर निकाय 2017 के लिए बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ब्रजेंद्र व्यास उर्फ डमडम महाराज के कार्यालय का उद्घाटन,दि: 6 को आतिया तालाब रोड टकसारी भवन में होने की संभावना है ।
नगर निकाय चुनाव 2017 में बहुजन समाज पार्टी ने इस बार अपना दमदार प्रत्याशी मेयर पद के लिए घोषित कर दिया है । जिनका झांसी में जिले में अपनी पहचान है । मेयर पद के उम्मीदवार ब्रजेंद्र व्यास उर्फ डमडम महाराज की छवि बसपा से जुडी है । वह बसपा से गरौठा विधान सभा सीट से विधायक जीते बने । पार्टी में बसपा सुप्रीमों बहिन मायावती के ज्ञान में उनकी साफ सुथरी कर्मठ, ईमानदार पदाधिकारी की है। वह किसी कारण से अन्य पार्टियों में जाने के बाद भी बसपा से उनका नाता नहीं टूटा और वह वापस बसपा में लौट आए ।
डमडम व्यास के नाम से शहर की जनता इनको सबसे अधिक पहचानती है । अब मेयर चुनाव के लिए उन्होंने अपना कार्यालय खोलने की तैयारी पूर्ण कर ली है । उनके कार्यालय इतने उत्सुक है अघोषित कार्यालय पर ही समय से बैठकर समय दे रहे है । वहां से ब्रजेंद्र व्यास उर्फ डमडम महाराज को जिताने के लिए लोगों से अधिक से अधिक बोट प्राप्त करने की योजना बना रहे है । कार्यालय का उद्घाटन विधिवत होने बाला है ।
neeraj