झाँसी | जनपद में आज आतिफ इंटरप्राइजेज के नाम से बस स्टैंड के नजदीक एवट मार्केट एपीआई मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड थ्री व्हीलर का भव्य शुभारम्भ हो गया है | नगर निगम झाँसी के मनोनीत पार्षद तनवीर आलम खान ने फीता काटकाट नवीन प्रतिष्ठान का शुभारम्भ किया | इस अवसर पर मो शकील,मो नासिर,अरविन्द कुमार आर्या,पंकज कुमार श्रीवास्तव,संतराम पेटर सहित कई गढ़मान्य नागरिक उपस्थित रहे |
रिपोर्ट-=मो इरसाद मंसूरी