• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एशिया कप हॉकी: कजाखिस्तान को हराकर महिला टीम सेमीफाइनल में

काकामिगहरा (जापान)। भारतीय महिलाओं ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एशिया कप हॉकी के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर की शानदार हैट्रिक की बदौलत भारत ने कजाखस्तान को 7-1 से करारी शिकस्त दी।

गुरजीत ने (चौथे मिनट, 42वें और 56वें मिनट) तीन, जबकि नवनीत कौर (22वें व 27वें मिनट) और दीप ग्रेस इक्का (16वें व 41वें मिनट) में दो-दो गोल दागे। इस मैच में भारत को शुरुआत में ही झटका देते हुए कजाखस्तान की टीम ने गोल कर दिया लेकिन उसके बाद रानी रामपाल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच अपने कब्जे में किया।

भारत को दूसरे ही मिनट में करारा झटका लगा जब वेरा डोमाश्नेवा ने फील्ड गोल करके कजाखस्तान को बढ़त दिला दी। भारत ने अपनी गलतियों को सुधारते हुए चौथे मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और गुरजीत ने टीम को बराबरी दिलाई।

रानी के नेतृत्व में फारवर्ड पंक्ति ने उम्दा प्रदर्शन करके कई पेनाल्टी कॉर्नर बनाए। भारत को 16वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को दीप ग्रेस ने गोल में बदलकर स्कोर 2-1 कर दिया। बाद में नवनीत 22वें व 27वें मिनट ने लगातार दो गोल करके भारत को 4-1 की बढ़त दिला दी। दोनों फील्ड गोल थे।

41वें मिनट में दीप ग्रेस ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 5-1 कर दिया। इसके एक मिनट बाद ही गुरजीत ने एक और पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 6-1 कर भारत को बड़ी जीत की राह पर ला दिया। खेल खत्म होने से चार मिनट पहले 22 वर्षीय गुरजीत ने एक बार फिर अपनी स्टिक का जादू दिखाया और अपना तीसरा और टीम का सातवां गोल कर बड़ी जीत दिलाई।

Jhansidarshan.in