पुलिस और अपराधी की संगठित लूट का हुआ खुलासा,शत-प्रतिशत 1 किलो सोना बरामद रेलवे जीआरपी:रि.नीरज साहू
झांसी:जीआरपी पुलिस ने रचा इतिहास शत-प्रतिशत 1 किलो सोना बरामद,लूट कांड आरोपी जेल
1 दिन पूर्व
26 9 2017 झांसी रेलवे जी आरपी के एक सिपाही पर एक यात्री से 1 किलो सोना लूटने का लगा था आरोप |
झांसी l 1 दिन पूर्व रेलवे इलाहाबाद पुलिस महानिरिक्षक बी आर मीणा और पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया था की दिनांक 26 /10 / 2017 को व्यापारी के कर्मचारी को रेलवे स्टेशन परिसर में 1 किलो सोना रेलवे पुलिस के सिपाही द्वारा लूटने का आरोप लगा था l पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें गठित की थी दिनांक 31 अगस्त 2017 को मुख्य सूचना पर ललितपुर रोड पर जेल गेट के पास झांसी शहर में जनरल स्टोर की दुकान के बाहर से अपराधी वसीम खान और गब्बू पुत्र अजीम खान निवासी मोहल्ला नेहरु नगर पुलिस चौकी के पास थाना कोतवाली ललितपुर को गिरफ्तार किया गया l तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से लूट का करीब आधा 506 ग्राम सोने का बिस्किट कीमत करीब 1500000 पंद्रह लाख रुपए का लगभग माल बरामद किया l पुलिस द्वारा पूछताछ में वसीम खान उर्फ गब्बू ने बताया की रेलवे पुलिस जीआरपी के कांस्टेबल हरिशंकर गौतम से मेरी कई वर्षों से ललित पुर पोस्टिंग पर जान पहचान हो गई थी l घटना के दिन 26 /10 / 2017 को मैं चंबल एक्सप्रेस में उसी जनरल डिब्बे में जिसमें व्यापारी अनिल कुमार सोनी बैठा था मैं भी आया था और मैंने मालूम कर लिया था कि इसके पास कीमती माल है l मेरी मुखबिरी पर ही कांस्टेबल हरिशंकर गौतम प्लेटफार्म नंबर 3 पर आया था और सोना व्यवसाई के साथ प्लेटफार्म नंबर 1 से पैसेंजर हाल से होते हुए रेलवे कोर्ट के पीछे बन रही बिल्डिंग में सोना व्यापारी को ले गया था मैं भी दूरी बनाकर पीछे पीछे गया था l जहां पर सोना व्यवसाई से 1 किलोग्राम सोना लूट कर रेलवे स्टेशन के पश्चिम से हरिशंकर के किराए के कमरे में गए थे जहां पर हरिशंकर गौतम कहीं से सोने के बिस्किट के दो टुकड़े कराकर लाया था जिसमें से एक टुकड़ा बिस्कुट का उसने मुझे दिया था और दूसरा टुकड़ा बिस्कुट का अपने पास रख लिया था हम दोनों में आधे-आधे सोने रखने की बातें हुई थी मैं सोना बेचने की फिराक में तथा हरिशंकर से मिलने के लिए झांसी आया हुआ था की पकड़ा गया l अभियुक्त वसीम खा ने बताया लूट का आधा हिस्सा कांस्टेबल हरिशंकर गौतम के पास है जो अभी जेल में है l पुलिस ने घटना के संबंध में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपराधी वसीम खान को जेल भेजा जा रहा था l
ये था मामला,…………………………………………..
बांदा निवासी सोने के व्यापारी संजय अग्रवाल ने अपने एक कर्मचारी अनिल कुमार को 1 किलो सोने की ईट देकर झांसी के एक व्यापारी को देने के लिए पहुंचाई अनिल कुमार ने बताया कि मैं बांदा से चंबल एक्सप्रेस से झांसी स्टेशन पर उतरा और स्टेशन के गेट पार करके जैसे ही बाहर निकला मुझे दो सिपाही मिले एक सिपाही ने मुझे हड़काया और कहा तुम गलत काम करते हो और वह उसे जबरदस्ती पास ही के निर्जन खंडर जगह पर ले गया जहां पर उसने मेरे साथ मारपीट की और मेरी एक सोने की ईंट छीन ली और धमकाते हुए भाग गया उसके बाद मैंने फोन पर अपने मालिक और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जांच के आधार पर सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए सिपाही हरिशंकर को हिरासत में लिया वहीं दूसरी ओर सिपाही हरिशंकर ने बताया मैं निर्दोष हूं फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही थी l
वही आज दिनांक 2 10 2017 को पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे शरद प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से पुलिस और अपराधी की संगठित लूट के बारे मे बताया l हरिशंकर कांस्टेबल जो की जेल में था उसे माननीय न्यायालय से पुलिस ने रिमांड पर लिया गया l उक्त कांस्टेबल की निशानदेही पर लूटा गया सोने के बिस्कुट का आधा भाग रेलवे स्टेशन की पश्चिमी मैं रेलवे लाइन के पास ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर गाड़ी संख्या UP-94 j 0304 की सीट के नीचे से बरामद किया गया l वही कांस्टेबल हरिशंकर ने पूछताछ में बताया की दूसरे आरोपी वसीम खान को लगभग 7 वर्षों से जनता हूँ l वारदात के समय वसीम खान ने ही मुझे फोन करके बताया था कि मैं एक चंबल एक्सप्रेस मैं एक व्यापारी सोना लेकर झांसी आ रहा है मैं उसके साथ साथ आ रहा हूं और जैसे ही रेलवे स्टेशन पर मैं और व्यापारी उतरे वही कांस्टेबल भी पहुंच गया और इशारे से मैंने व्यापारी की पहचान करा दी उसके बाद स्टेशन के बाहर निर्जन स्थान पर ले जाकर व्यापारी को डरा-धमका कर लूट लिया l उसके बाद हम लोग ओवर ब्रिज पार कर के स्टेशन के पश्चिमी साइड में उतर कर वहां से ऑटो रिक्शा पकड़ कर अपने किराए के कमरे मोहल्ला प्रेम नगर में गए थे जहां पर मैंने अपनी वर्दी जूते व बेल्ट बदल कर दूसरे कपडे बदल लिए थे और बिस्कुट के दो भाग करवाकर एक हिस्सा वसीम को देकर रवाना कर दिया था और दूसरे टुकड़े को अपनी मोटरसाइकिल. up 94 j 0304 की सीट के नीचे छिपा कर मोटरसाइकिल को स्टेशन के पश्चिमी में रेलवे सिकलाइन के पास ओवर ब्रिज के नीचे छुपा कर खड़ा कर दिया था और प्लेटफार्म पर आ गया था l इस प्रकरण में जिस तरह से पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को बार-बार देखा और उसी को आधार बनाकर बड़ी सफलता हासिल की यह पहली बार देखा गया कि शत-प्रतिशत सोने की बरामदगी की गई l