अवैध शराब में युवक को किया बंद
झांसी। थाना नवाबाद पुलिस ने गुमनावारा के पास से एक युवक को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया है कि एसआई पाण्डेय ने गश्त के दौरान सीताराम पुत्र चेने निवासी गुमनावारा को 20 लीटर अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर बंद कर दिया है। पुलिस का कहना है कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि इस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही है जिससे उसको बंद कर दिया है।