• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

‘इत्तेफाक’ पहले दिन कमा सकती है इतनी बड़ी रकम

करीब 48 साल बाद बड़े परदे पर इस शुक्रवार को एक नया ‘इत्तेफ़ाक’ हाजिर है। ये फिल्म अपने अनोखे प्रचार के कारण जबरदस्त चर्चा में है।

शाहरुख खान और करण जौहर जैसे बड़े नाम इस फिल्म से जुड़े हैं तो इसका प्रचार बड़े स्तर पर अपने आप ही हो रहा है। नई ‘इत्तेफाक’ का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज हुआ और यह कमाल का रहा।

इसकी मुख्य स्टारकास्ट अक्षय खन्ना, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा के पोस्टर जून में ही जारी कर दिए गए थे। फरवरी में इस फिल्म का काम शुरू हो गया था। इसके मुहूर्त पर शाहरुख खान की मौजूदगी चौंकाने वाली रही थी और यह साफ हो गया था कि शाहरुख इस फ़िल्म को करण जौहर के साथ को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।

अब जब यह रिलीज हो रही है तो टिकट खिड़की पर उम्मीद भी कुछ ज्यादा है। जानकार मान रहे हैं कि यह फिल्म पहले दिन चार से पांच करोड़ रुपए तो कमा ही लेगी। अच्छा यह है कि इसका बजट भी काफी कम है। इस लिहाज से पहले दिन की रकम को बड़ा माना जा सकता है।

करीब 48 साल पहले राजेश खन्ना और नंदा स्टारर फिल्म ‘इत्तेफ़ाक’ में जब एक औरत हत्यारी बन कर सामने आती है तो सब चौंक जाते हैं लेकिन नई ‘इत्तेफाक’ में ऐसा कुछ नहीं होगा। कहा जा रहा है कि इसकी कहानी को बदला गया है।

रीमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा लीड किरदार में हैं। इसके डायरेक्टर हैं अभय चोपड़ा। बता दें कि साल 1969 में अंग्रेजी फिल्म ‘साइनपोस्ट टू मर्डर’ की हिंदी रीमेक के रूप में आई यश चोपड़ा निर्देशित ‘इत्तेफाक’ राजेश खन्ना और नंदा के अभिनय की अनोखी मिसाल थी। ‘इत्तेफ़ाक’ एक मानसिक रूप ने बीमार आदमी की कहानी थी जो सिर छिपाने के लिए एक घर में शरण लेता है। इस घर में एक औरत अकेली रहती है और जब सस्पेंस खुलता है तो पता चलता है कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है।

वैसे नई ‘इत्तेफ़ाक’ में कहानी के अलावा भी काफी बदलाव किया गया है। राजेश खन्ना स्टारर फिल्म में गाने नहीं थे लेकिन नई फिल्म में का ‘रात बाकी’ रीमिक्स काफी पसंद किया जा रहा है।

Jhansidarshan.in