यातायात नियमों का पालन करने से अपने घर पहंुच सकेगें सुरक्षित – रि. उमाशंकर
झांसी। जितना हम यातायात निमयेां का पालन करेंगे उतने ही दुर्घटनाओं से बचकर अपने घर तक सुरक्षित पहंुच सकेंगे। इसलिए यातयात निमयों को पालन करने और उसके प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करे।
आज से इसकी चेकिंग यातायात माह नवम्बर 2017 का शुभारंभ होते ही और बढ गई है। आज कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उपमहानिरीक्षक जवाहर ने टीएसआई कार्यालय में शुभारंभ किया।
यातायात माह नवम्बर का उद्घाटन पुलिस उप महानिरीक्षक जवाहर ने फीताकाट कर किया।
उन्होंने कहा है कि पुलिस हमेशा चेकिंग पर कार्रवाई करती है लेकिन इस बार पुलिस स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात की जानकारी देगी और वाहन कब और कैसे चलाने होगे उसके बारे में जागरूक किया जाएगा। एसएसपी जे.के शुक्ला ने कहा है कि हम जब भी घर से निकलते है तो हमारा सामना यातायात से होता है इसलिए हमें नियमों की जानकारी होना आवश्यक है। इस मौके पर देवेश पाण्डेय, गामीण कुलदीप नारायण, आरटीओ ओपी सिंह, एआरटीओ आर.के. सिंह, टीएसआई सुभाष चंद यादव आदि उपस्थित रहे। सभी ने यातायात के नियमों का पालन करने की बात कही है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि हम जितने अधिक से अधिक लोगों का नियमों के प्रति जागरूक करेंगे उतने ही दुर्घटना से बच सकेगे।
रि. उमाशंकर
यातायात नियमों का पालन करने से अपने घर पहंुच सकेगें सुरक्षित – रि. उमाशंकर
