• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चोरी रोकने में लचर है झांसी जिले की पुलिस -रि. उमाशंकर

 

चोरी रोकने में लचर है झांसी जिले की पुलिस -रि. उमाशंकर
झांसी। अधिकारी पुलिस को भले कडे निर्देश देते रहे लेकिन चोर है कि अपने कार्यों को लगातार अंजाम देते आ रहे है। विभिन्न क्षेत्रों से एक मोटरसाइकिल, टवेरा, घर में से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए है।
पिछले दिनों 18 अक्टूबर 17 को मउूरानीपुर स्टैण्ड झांसी से अज्ञात चोरों ने एक मोटरसाइकिल यूपी 93 एएफ 5807 को चोरी कर लिया है। पुलिस ने बादी राजू पुत्र काशीराम निवासी हरिजन कालोनी हंसारी की सूचना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वही थाना प्रेमनगर क्षेत्र के ज्योतिनगर में एक अज्ञात चोरों ने एक युवक की टवेरा कार चोरी कर जिसकी रिपोर्ट दर्ज ली है।
वादी अमर सिंह यादव पुत्र बैजनाथ निवासी हंसारी ग्वालटोली थाना प्रेेमनगर झांसी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि ज्योतिनगर से उसकी टवेरा गाडी यूपी 93 एई 3202 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है।
इसी प्रकार तीसरी घटना में थाना रक्सा पुलिस में मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र कल्याण सिंह निवासी रक्सा के घर का अज्ञात चोर ताला तोड कर 25 हजार नगद और सोने चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रि. उमाशंकर

 

 

Jhansidarshan.in