मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मों8ठ में भर्ती कराया गया। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि अरमान पुत्र राजबहादुर निवासी तहसीलपुरा मोंठ अपनी बाइक यू0 पी0 93 ए यू 4761 से अपनी माँ रुकमणी पत्नी राजबहादुर, बहिन नीतू सिंह पुत्री राजबहादुर को लेकर उरई से मोंठ आ रहा था। जैसे ही वह मोंठ हाइवे के पास पहुँचा ही था कि तभी पीछे से आ रही पिकअप यू0 पी0 93 एटी 4702 ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनो लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा तीनों घायलों का इलाज किया गया।
रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ