• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जनता का पुलिस पर से उठता विश्वास ! वाह री मोंठ पुलिस ! चोर को बना दिया शराब विक्रेता, मामूली दफा में किया चालान : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – कहते है पुलिस चाहें चोर को ईमानदार और ईमानदार को कब चोर बना दे कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही कोतवाली मोंठ में हुआ आपकों बता दे कि बीते दिनों 29 अक्टूबर 2017 को कस्बा मोंठ बस स्टैंड पर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज से साइकिल चोरी करके फरार हो गया था। जिसकी तस्वीरें आदर्श इंटर कॉलेज के सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। जिसकी पहिचान होते ही लोगों ने कुछ ही समय बाद गल्ला मण्डी के पास से पकड़कर मोंठ पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।
” इस तरहा उठ रहा है लोगो का पुलिस से विशवास पुलिस ने चोर को बनाया शराब विक्रेता”
पकड़े गये चोर को पुलिस ने दो दिन थाने में रखने के बाद 10 लीटर अवैध कच्ची शराब में भरोसा रोड के पास से पकड़ा दिखा दिया, और शराब अधिनियम दफा 60 में चालान कर दिया। 
जबकिं झाँसी जिले के पुलिस के मुखिया एसएसपी जेके शुक्ल द्वारा मोंठ थाने का निरीक्षण करने आये प्रमुख सचिव के दौरे के बाद मोंठ पुलिस की सराहना की गई थी।
उसी पुलिस ने एक चोर को शराब विक्रेता बना दिया।
वाह री मोंठ पुलिस चोरी के मामले को बनाया शराब अधिनियम किया मामला दर्ज।
 
रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in