• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रधानपति ने महिला के साथ की अश्लील हरकत,एसएसपी से माँगा न्याय:रि.उदय एन.कुशवाहा

झाँसी | थाना मऊरानीपुर क्षेत्र के ग्राम स्यावरी निवासी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रर्थना पत्र देते हुए बताया कि वह प्रधान के बुलाने पर शौचालय की चेक लेने प्रधान के घर गयी| जहाँ प्रधानपति ने उसे अंदर बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की| जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए भगा दिया| पीड़िता ने कार्यवाही की मांग की है |

थाना मऊरानीपुर क्षेत्र के ग्राम स्यावरी निवासी सुनैना देवी ने बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रर्थना पत्र देते हुए बताया कि वह प्रधानपति के बुलाने पर वह मुन्नालाल पुत्र परमानद कोरी निवासी पृथ्वीपुर (मऊरानीपुर) के घर कई आदिवासी महिलाओं के साथ पहुंची | इसके बाद प्रधानपति उसे गलत नियत से कमरे में बुलाया और अश्लील हरकतें करने लगा| जब वह किसी तरह आरोपी से छूटकर हर आयी तो आरोपी पुन:अंदर खींचने का प्रयास करने लगा | तब पीड़िता के साथ गयी आदिवासी महिलाओं ने उसे प्रधानपति के चंगुल से बचाया | पीड़िता का आरोप है कि प्रधानपति ने उसके पति साथ भी मारपीट की| पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाईं है |

Jhansidarshan.in