झांसी। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने आज कलेक्ट्रट परिसर स्थित गांधी सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई |
आने वाली पीढ़ी महापुरूषों को जान सके इसके लिए उन्होंने महापुरूषों की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को उनके जीवन की जानकारी देने को कहा । उन्होने कहा कि शासन द्वारा महापुरूषों की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश समाप्त किए जाने का यही कारण है। शासन की मंशा है कि देश की स्वतंत्रता एवं अखण्डता में जिन्होंने अपना जीवन अर्पित कर दिया उन सभी के बारे में बच्चों को भी बताया जाए। ऐसा करने से उन्हें भी आजादी के विषय और गंभीरता को समझने का अवसर मिलेगा।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी न्याय,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सरदार पटेल के जीवन तथा उनसे जुडी घटनाओं पर प्रकाश डाला |
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरीशंकर, अपर उपजिलाधिकारी सुश्री पूनम निगम, नगर मजिस्टेट चंद्रप्रकाश तिवारी, एसीएम प्रदीप कुमार यादव, तहसीलदार श्रीराम यादव, नाजिर सदर लियाकत अली, राकेश कुमार खरे आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आयुष साहू