• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेलवे ने छे: दिवसीये सतर्कता सप्ताह किया प्रारम्भ यह बानी रूप-रेखा, रि=-मो इरशाद मंसूरी

झांसी भारतीय रेल की हमेशा कोशिश रही है अपने यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करवाई जाएं और समय-समय पर भ्रष्टाचार के उन्मूलन एवं पारदर्शितापूर्ण कार्य को बढावा देने के लिये सतर्कता विभाग निरन्तर प्रयासरत है। इस उद्देश्य की पूर्ति विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सतर्कता सप्ताह दिनांक 30.10.17 से 04.11.17 तक मनाया जा रहा है। श्री अशोक कुमार मिश्र मण्डल रेल प्रबन्धक, झांसी द्वारा आज रेल कर्मियों को शपथ दिलाकर सतर्कता सप्ताह की शुरूआत की गई । इसी क्रम में सतर्कता सप्ताह के दौरान मण्डल एवं विभिन्न विभागों में अलग-अलग विषयों पर सेमीनार तथा कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इस सप्ताह के दौरान मुख्यालय सतर्कता टीम के द्वारा में मण्डलों में जाकर रेल कर्मियों को नियमों व विभिन्न सर्कुलरों के विषय में भी जागरूक किया जायेगा। इस सप्ताह के दौरान सतर्कता पर आधारित विशेष पत्रिका का प्रकाशन कर व बैनरों और पोस्टरों के माध्यम से रेल कर्मियों व रेल उपभोक्ताओं को जागरूक करने का भी प्रयास किया जाता है और कहीं ना कहीं रेलवे द्वारा किए जा रहे निरंतर इन प्रयासों से जागरूकता बढ़ती है जो आम जनमानस के हित के लिए आवश्यक भी है रि=-मो इरशाद मंसूरी
Jhansidarshan.in