• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, गाॅव के चकरोड पर किए है कब्जा, एसडीएम के आदेश पर नाप करने गए लेखपाल को जान से मारने की दी धमकी : रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – जहाॅ प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। वही थाना चिरगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरा नाॅद में एक दबंग गांव के रास्ते पर कब्जा किए हुए हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मोंठ एसडीएम से की थी। जिसपर उप जिलाधिकारी मोंठ ने संबंधित लेखपाल को जमीन नापने का आदेश दिया था। आपकों बता दें कि चिरगांव ब्लाॅक के ग्राम पुरानाॅद में गांव का ही एक दबंग चकमार्ग पर कब्जा किये हुये है। जिसका प्रार्थना पत्र ग्राम वासियों ने एसडीएम मोंठ को दिया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर जमीन की नाप करने के लिए उपजिलाधिकारी ने लेखपाल अतुल कुमार को आदेश दिया था। जिस पर अतुल कुमार ने बिगत दो दिन पहले जमीन नापकर सीमांकन करा दिया था। उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार जिसपर आज लेखपाल अतुल कुमार गाॅव में पत्थर गड्डी कराई थी। जिसपर दबंग ने पत्थर गड्डी उखाड़ फेंकी और पुलिस के सामने लेखपाल को गाली देते हुए। जान से मारने की धमकी देने लगा।पीड़ित लेखपाल अतुल कुमार ने दबंग व्यक्ति के खिलाफ थाना चिरगांव में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही गांव वालों का कहना है कि दबंग व्यक्ति का गांव में आतंक है।
रिपोर्ट -धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in