झाँसी | सच बात ही है की अगर हौसले बुलंद हो तो हर मंज़िल आसान होती है | और कुछ ऐसा ही हुआ जेसीआई कोहिनूर का | जेसीआई कोहिनूर का एक वर्ष पहले ही गठन हुआ लेकिन अपने बुलंद हौंसले और सभी कोहिनूर सदस्यों के साथ से आज उसने कानपुर तक का सफर हासिल कर लिया |
कानपुर में आयोजित जोन काल अवार्ड में झांसी की जेसीआई कोहिनूर संस्था ने पूरे वर्ष समाजसेवा में लगाकर करीब आधा दर्जन अवार्ड को अपने नाम किया।
कोहिनूर की अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने बताया कि पूरे वर्ष उनकी टीम की मेहनत के फलस्वरूप संस्था आज इस मुकाम पर पहुंची और कानपुर में झाँसी का नाम रोशन किया है |
सचिव राखी बजाज ने कहा कि हमारी संस्था की हमेशा यही कोशिश रही है कि सबसे पहले उन लोगों को खुशिया देखी जाएं जो खुशी के लिए मोहताज रहते हैं, ये उन्ही की दुआओ का असर है जिसकी बजह से आज कोहिनूर को कानपुर में सम्मानित होने का मौका मिला |
रिपोर्ट-=आयुष साहू