चिरगांव/झाँसी | नगर निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे आजमाना शुरू कर दिए हैं | कोई हाथ जोड़कर वोटर को अपनी और आकर्षित कर रहा है तो कोई किसी प्रकार | लेकिन नगर निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार से कुछ गड़बड़ी ना होने पाए उसके लिए जनपद कि पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है |
इसी बीच आज जनपद की चिरगांव थाना पुलिस ने हाइवे मार्ग पर बने मिश्रा पेट्रोल पम्प के आगे लखन के बाड़े से भारी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मित शराब का जखीरा बरामद किया है | इसके साथ ही बाड़े से एक चारपहिया वाहन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है | बरामद हुए शराब के जखीरे की कीमत 21 लाख रुपए बताए गयी है | चिरगांव थाना पुलिस ने बरामद शराब तथा दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर बाड़ा मालिक लखन निवासी चिरगांव,चारपहिया वाहन स्वामी पंकज कुमार जैन निवासी ललितपुर तथा मोटरसाइकिल स्वामी के विरुद्ध धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है |
रिपोर्ट-=मो इरसाद मंसूरी
Editor-Ayush Sahu