• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एसडीएम मोंठ ने घाट पर मारा छापा, तीन ट्रक चालक ट्रक छोड़ भागे, मचा हड़कम्प : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम चेलरा में चल रहें घाट को शाम करीब 5:00 बजे मोंठ उपजिलाधिकारी चैक करने निकली। जैसे ही वह कुम्हरिया गाँव के निकट पहुँची जिसपर ट्रक चालक अपने ट्रकों को छोड़कर फरार हो गये।जिसपर उन्होंने तीनों ट्रकों को जाॅच करवाई जिसपर उन्होंने खनिज अधिकारी व आरटीओ को सूचना दी। उसके बाद वह चेलरा घाट के लिए निकली। जैसे ही वह चेलरा घाट के पास पहुँचने से पहले ही उन्हें डंम्प लगा हुआ मिला। जिसपर उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों से घाट के बारे में पूॅछताॅछ की जिसपर लोगों ने घाट की दूरी लगभग 3 किलोमीटर बताई। जिसपर उपजिलाधिकारी बान्या सिंह ने वहां मौजूद कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि डम्प घाट से मात्र 500 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। उन्होंने उसके बाद वहां पर खाली खड़े ट्रकों को भी चैक किया। जिसपर वहाँ बालू से भरे ट्रकों से जब एमएम 11 माॅगी तो बोले अभी बनवानी है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही ट्रकों पर नहीं हुई थी।

रिपोर्ट -धीरेन्द्र रायकवार मोंठ

Jhansidarshan.in