• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बसपा से निष्कासित नरेंद्र झा को आम आदमी ने दिया सहारा,लड़ेंगे मेयर चुनाव:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | बहुजन समाज पार्टी ने बीते दिनों नरेंद्र झा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था | जिसके बाद नरेंद्र झा ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर पैसा मांगने का आरोप लगाया था | लेकिन 72 घंटों के भीतर ही नरेंद्र झा को आम आदमी पार्टी ने गले से लगा लिया | यहीं तक ही नहीं उन्हें झाँसी नगर निगम का मेयर प्रत्याशी घोषित करके उन्हें तथा उनके समर्थकों को गदगद कर दिया |
झाँसी जिला संयोजक अर्चना गुप्ता ने आज एक स्थानीय होटल में पत्रकारवार्ता करते हुए नरेंद्र झा की मेयर प्रत्याशी के रूप में घोषणा कर दी | इसके साथ ही पार्टी ने 6 वार्डों के सभाषद प्रत्याशियों की भी घोषणा की है | उन्होंने बताया कि पार्टी पूरे 60 वार्डों में पूरी मजबूती के साथ अपने प्रत्याशियों को उतारेगी और जीत लहरायेगी | नरेंद्र झा बीकेडी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं और कहीं ना कहीं अन्य दलों के बोटबैंक को हानि पहुंचा सकते हैं |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

 

Jhansidarshan.in

You missed