मोंठ/झाँसी – प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग व झांसी जनपद के प्रभारी डॉ सुरेश चंद्रा ने आज मोंठ कोतवाली का निरीक्षण किया। जिसमें उनके आते ही पुलिस बल ने उन्हे सलामी दी। उसके बाद उन्होंने सबसे पहले नोटिस बोर्ड पर गुमशुदगी के बारे में कोतवाल से बातचीत की। उसके बाद उन्होंने थाने के अंदर देखा। थाना क्षेत्र में कितने बंदूक लाइसेंस है के बारे में, अपराध के बारे में, वांछित आरोपी आदि के बारे मे मोंठ कोतवाल मुकेश वर्मा से बातचीत की। जब उनसे कोतवाली निरीक्षण के बारे में बातचीत की तो उनका कहना है कि कोतवाली परिसर के निरीक्षण में कहीं किसी भी प्रकार की कोई कमीं नहीं मिली। वहीं लोगों ने उनसे मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में बातचीत की जिसमें उनको बताया कि मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 चिकित्सकों की नियुक्ति हैं, जहां बड़ी मुश्किल से वो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अधीक्षक डॉ सुमित मिसुरिया बड़ी मुश्किल से कुछ चिकित्सकों के भरोसे काम चला रहें थे। जसमें से भी मुख्य चिकित्साधिकारी ने एक चिकित्सक को झाँसी अटैच कर लिया जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 
रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार मोंठ