मोंठ/झाँसी – थाना चिरगांव कस्बे के मुहल्ला मातनपुरा में एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है बीते चार दिनों पहले उसकी दुकान से कुछ अज्ञात चोरों ने पीछे से दरवाजा तोड़कर दुकान से मोबाइल फोन चोरी कर ले गए थे। जिसका मामला बीते 2 दिनों पहले चिरगांव थाने में नवनीत कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी मातनपुरा प्रार्थना पत्र देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था। चोरी के मामले की छानबीन की जांच चिरगांव थानाध्यक्ष द्वारा एस आई श्री प्रकाश दुबे को दी गई। उन्होंने प्रार्थना पत्र मिलते ही अज्ञात चोरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। अभी वह चिरगांव रेलवे स्टेशन के आगे से वापस लौट ही रहे थे कि तभी उन्होंने चोरों की तलाश में लगाए अपने मुखबिरों की सूचना पर रेलवे स्टेशन के निकट पहुंचे तथा उन्होंने मुखबिरों द्वारा बताई गई चेन्हित जगहों पर जांच की। रेलवे स्टेशन के निकट झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों के पास जब वह पहुंचे तो वहां पर झोपड़ी से पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। जिसपर पुलिस को शक हुआ कि कहीं ना कहीं यही चोर है। और श्री प्रकाश दुबे ने अपने दल बल के साथ दौड़ कर भाग रहे युवक को दबोच लिया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली और वापस झोपड़ी में आकर देखा तो उसके पास से दो टच स्क्रीन मोबाइल व एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। जब पुलिस ने उससे और सामान के बारे में गहराई से पूछताछ की तो युवक ने बताया उसके साथ एक युवक और था। बाकि सामान उसके पास है। पुलिस दूसरे युवक की भी तलाश में जुटी है।