मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली के मुहल्ला आजाद नगर में पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर लात घूंसो से मारपीट कर दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्राम सारन निवासी बुद्ध सिंह अपनी पत्नी के साथ हाल निवास बनाकर ग्राम बम्हरौली के मुहल्ला आजादनगर में रहता है। किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। जिससे नाराज पत्नी ने अपने मायके वालों को वुला लिया और दो लोग ममेरे भाई शीलू यादव व सास कुसुमा के साथ मिलकर उसकी मारपीट कर दी। पीड़ित पति ने मोंठ पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा- 323,504,506 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।