• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का लाठीचार्ज में धरना प्रदर्शन, सीडीपीओ, सुपरबाइजर व बाबू कार्यालय से नदारद, एक चपरासी के भरोसे पूरा कार्यालय : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी- आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लखनऊ में हुये लाठीचार्ज के विरोध में मोंठ आॅगनबाड़ी कार्यालय पर कलमबंद धरना प्रदर्शन किया। मोंठ ब्लॉक की आॅगनवाड़ी कार्यकत्रियों की अध्यक्ष ममता द्वारा मोंठ आंगनबाड़ी कार्यालय पर कलमबंद धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना था सूबे के मुख्यमंत्री ने  सत्ता संभालते ही आंगनबाड़ी व सहायिकाओं को 7 दिन का आश्वासन दिया था। जिसका समय पूरा हो गया उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री द्वारा न्याय मिलेगा। मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन सिर्फ मु जुबानी ही समझ आ रहा है। कार्यकत्री महिलाओं की समस्या जस की तस है। आज की महंगाई में भी 3 हजार रूपये मानदेय पर कुपोषण से बच्चों को बचाना टीकाकरण पुष्टाहार वितरण, पल्स पोलियो, बीएलओ बच्चों का बजन कराना, गर्भवती महिलाओं की देख रेख आदि कार्य आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कराये जाते हैं। उन्होंने मांग की है कि हमारी मांगों पर तुरंत निर्णय लिए जाएं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। न्यूनतम मानदेय कम से कम 18 हजार रूपये किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहेंगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगी। जब इसकी जानकारी मीडिया कर्मियों को हुई तो वह भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पास पहुंचे जहां पर उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी से इस संबंध में बातचीत करनी चाही तो पता चला कि बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने कार्यालय से नदारद मिली आपको बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यालय पर बाल विकास अधिकारी के अलावा छह सुपरवाइजर व एक बाबू नियुक्त है उसके बावजूद भी कार्यालय में सब नदारद मिले। जब इस संबंध में बाल विकास परियोजना अधिकारी विद्या घोष से दूरभाष से संपर्क किया तो उनका कहना था कि उनकी ड्यूटी जिला स्तर पर वजन दिवस में है, जब उनसे उनके सुपरवाइजरों के बारे में भी जानकारी चाहिए तो उनका कहना था कि 5 सुपरवाइजर भी उनके साथ हैं। जब उनसे पूछा कि कार्यालय पर कौन है तो उनका कहना था कि कार्यालय पर मोहिनी नामक सुपरवाइजर की ड्यूटी थी। 
 
रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in

You missed