झांसी l उन घरों में जहां मिट्टी के घड़े रहते हैं,कद में छोटे लेकिन लोग बड़े रहते हैं l इसी उद्देश्य के साथ समाज सेवी संस्था उम्मीद रोशनी की एवं झांसी पुलिस द्वारा दीपावली के पर्व पर प्रदर्शनी मैदान में रहने वाले आदिवासी बच्चों को डोमिनोज पिज्जा की पार्टी दी गई l इन गरीब नन्हें नन्हें बच्चों को मिठाई एवं आतिशबाजी का वितरण किया गयाl वहीं इन गरीब बच्चों के परिवार की लगभग आधा सैकड़ा माताओं बहनों को साड़ी एवं उपहार भेंट किए गए l जिससे इन गलियों में खुशियों की लहर दौड़ गई l मिठाई एवं आतिशबाजी पाकर इन नन्हे गरीब बच्चों के चेहरे खिल गए l इस मौके पर चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव, सिपाही रविकांत त्रिपाठी, सिपाही गोविंद पांडे ,सिपाही जितेंद्र यादव, शिवानी वर्मा, पुष्पेंद्र यादव, योगेश तिवारी, मयंक यादव, अंकुर दीक्षित, ईशान खान, पंकज, गौरव ,राहुल उमाकांत, सौरभ सोनी, प्रीतम, आकाश मिश्रा, भवानी प्रजापति, शिव नरेश, अनुराग विश्वकर्मा, अमित सिंह, जितेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे l सभी बच्चों व उनके परिवार वालों के प्रति संस्था एवं पुलिस द्वारा किए गए कार्यों को देखकर आम जनमानस ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की l अंत में डॉ.अंकित श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया l