मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर ग्राम अमरा के पास स्थित पैट्रोल पम्प के पास बाइक सवार ने एक साइकिल सवार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध बताया जा रहा है कि ग्राम अमरा निवासी सुखलेश पुत्र गोटीराम उम्र 24 का अमरा पेट्रोल पंप के पास खेत है वह अपने खेत से वापस अपने गांव की ओर आ रहा था जैसे ही वह अमरा पैट्रोल पम्प के पास तभी उल्टी साइड से आ रही बाइक नम्बर यू पी 93 ए यू 5632 के बाइक चालक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।