समर्पण सेवा समिति ने गरीबों के बीच बांटी दिवाली की खुशियां:रिपोर्ट-= आयुष साहू
झांसी । दीपावली के त्यौहार पर किसी गरीब के घर में अंधेरा ना हो वह खुशी खुशी इस त्यौहार को मनाए और लक्ष्मी जी का स्वागत करें । इस उद्देश्य के साथ समर्पण सेवा समिति के सदस्यों ने सखी के हनुमान के पास स्थित सखीपुरा बस्ती में पहुंचकर वहां पर रहने वाले गरीबों के बीच नए वस्त्र पटाखे मिष्ठान आदि वितरित किए । इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि दीपावली पर्व खुशियां बांटने का त्यौहार है और समर्पण सेवा समिति द्वारा किया गया कार्य एक सराहनीय कार्य है जिसे हर आम नागरिक को करना चाहिए । इस अवसर पर संरक्षक कमली सिंह परीक्षा,अपर्णा दुबे,आशी दुबे,राजीव कुमार,दीपा जैन,सारिका मल्होत्रा,रिक्की जैन,आशीष गुप्ता,विक्की शर्मा,अनूप खटीक सहित समस्त सदस्यगण उपस्तिथ रहे। अंत मे सचिव ज्योति मल्होत्रा तथा तन्मय गगन तिवारी ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया ।
neeraj sahu