मोंठ/झांसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम बुढावली तिराहे पर हर बर्ष की भाॅति इस बर्ष भी पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव व ग्रामीणों के सहयोग से रतनगढ़ माता मंदिर पर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को लंगर वितरण किया गया।
जैसा की आपको बता दें कि रतनगढ़ माता मंदिर पर दीपावली की दोज पर विशाल मेले का आयोजन होता है। और वहां पर भारी संख्या में लोगों का आना जाना रहता है। जो कि ज्यादातर लोग मोंठ से समथर होते हुए मार्ग से होते हुए रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचते है। श्रद्धालुओं को पंडाल लगाकर रतनगढ माता के नाम पर ग्राम बुढावली के पास लंगर वितरण किया गया। जिसमें गांव के अनिल यादव, मोदी यादव, कुंवर सिंह, राकेश, सतीश, रवि, पिंकू, रतिराम, भूरे, रानू ,रहिश, रमेश, मथुरा,हल्के,हेमंत, अजय, मुरलीधर, विक्रम रज्जन बाबू जी, सोनू, सभी ग्रामीण मौजूद रहे।
Jhansidarshan.in

