• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई… रिपोर्ट – नीरज साहू डूडा

टीकमगढ़:- छतरपुर जिले मे डयूटी के दौरान, शहीद हुये आरक्षक का टीकमगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, दी गई सलामी। सागर आईजी रहे उपस्थित। छतरपुर शहर के सिटी कोतवाली मे पदस्थ आरक्षक को सैट के माध्यम से सूचना मिली की शहर के परवारी मोहल्ला में कुछ लोग जुआ खेलने के उददेश्य से अवैध कट्टा लिये घूम रहे है, जिस पर चार आरक्षक घटना स्थल के लिये रवाना हुये जंहा पुलिस और आरोपियों के बीच विवाद हो गया, इतने मे आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया गोली सीधे बालमुकुन्द्र प्रजापति के सीने मे लगी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आनन-फानन मे जिले के पुलिस अधिकारियों ने 2 आरोपी नितिन कुशवाहा और अंकित दुबे को गिरफतार कर उनके पास से कट्टा बरामद कर लिया है।
राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई:-
शहीद आरक्षक का शव पैतृक घर टीकमगढ़ लाया गया जहां गार्ड आफॅ आॅनर दिया गया, इसके बाद शहीद को सलामी दी गई। और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के समय सागर आईजी सतीश सक्सेना सहित पुलिस के बडे अधिकारी मौजूद थे। आई जी सतीष सक्सेना ने कहा कि हमारे आरक्षक ने जांबाजी का परिचय देते हुये अंतिम समय तक आरोपियों से जुझता रहा उसकी सहादत हम बेकार नही जाने देंगें।

Jhansidarshan.in

You missed