मोंठ/झाँसी-कस्बे में परमा के दिन रतनगढ़ जा रहे भक्तो के लिए जगह जगह माँ के प्रसाद के लंगड़ बाटे गए हर साल की भांति इस साल भी परमा के दिन हजारों भक्तो के जत्थे माँ के दर्शन के लिए निकलते है कोई साइकिलों से तो कोई ट्रक्टरों से जिसकी जैसी बोलना होती है लोग बैसे ही माँ के दरबार मे पुहोचते है। परमा को चल कर दोज के सुबहा माँ के दरबार में हाजरी देते है इन्ही भक्तो के लिए रात भर लंगर बाँटा जाता है कही पोहा,चाय तो कही चना और चाय कही पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया।शाहपुर बसस्टेंड,समथर मोड़, बुदावली की पुलिया पर लंगर लुटाया गया।