मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम जौंरा के ओवर व्रिज के पास बाइक जानवर से टकराकर दो महिला समेत एक व्यक्ति गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। व एक महिला की हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कस्बा मोड से जगमोहन अपनी पत्नी रामकुमारी को बैठाकर तथा एक रिश्तेदार को बैठाकर अपने घर वापस जोड़ा जा रहा था जैसे ही वह वराह ओवर ब्रिज के निकट पहुंचा तभी उसकी बाई जानवर से टकराकर गई जिससे तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया गया रामकुमारी की हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया