• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दलित को फावडे से पीट-पीट कर किया लहुलुहान – रिपोर्ट- उमाशंकर

दलित को फावडे से पीट-पीट कर किया लहुलुहान – रिपोर्ट- उमाशंकर
झांसी। थाना टहरौली क्षेत्र में दबंगों ने एक परिवार के साथ प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया जिन्हें गंभीर हालत में
चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
श्रीमती वती पत्नी रमेश चंद्र अहिरवार निवासी रावत पुरा टहरौली ने थाना टहरौली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि सुनील यादव उर्फ मनोहर पुत्र मातादीन निवासी टहरौली ने उसके पति को खेत जोतते समय जाति सूचक गालियांे से अपमानित करते समय फावडे से जमकर जान लेवा प्रहार कर दिया जिससे वह बुरी तरह लहुलुहान हो गए। उनको गंभीर चोटें आई। उनको चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना टहरौली पुलिस को दी तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 308, 325, 504,506, 3,2,5 एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रि. उमाशंकर

Jhansidarshan.in