मेडिकल में गाडी पार्किंग के नाम पर अवैध बसूली, एसडीएम ने लिखाया मुकदमा – रि. उमाशंकर झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज झांसी में पार्किंग शुल्क की अवैध बसूली उस समय भारी पड गई जब एक अधिकारी ने इस बसूली की अथोरिटी मांग ली जिस न दिखा पाने पर थाना नवाबाद में अवैध बसूली करने वालों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। बताया जाता है कि झांसी के मेडिकल कालेज में अवैध तरीके से पार्किंग शुल्क बसूला जा रहा था। यहां लोग अपने मरीज को गंभीर हालत में लेकर आते है। इस हालत में पार्किंग के नाम पर उनसे अवैध तरीके से गाडी खडी करने के नाम पर अवैध बसूली की जा रही थी। इस बसूली में दबंग लोग अपने लडकों को किराय पर लगाकर उनसे पार्किंग शुल्क बसूल किया करते थे जिससे हजारों रूपयों की बसूली मरीज और उनके तीमार दारों से हो जाती थी। इस बात की जानकारी उपजिलाधिकारी पूनम निगम को हुई तो उन्होंने मौके पर पहंुच कर गाडी खडी करने के बाबत पार्किंग शुल्क बसूल किए जाने के बारे में अथोरिटी मांगी तो अवैध बसूली करने वालों के होश उड गए और वह मौका पाकर एक-एक कर भाग गए। पुलिस ने संजय, सोनू, गोलू, दीपक निवासी गण गुमनावारा के खिलाफ धारा 384 आईपीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रि. उमाशंकर