मोंठ/झाँसी-आदिवासी बस्ती के बच्चों को बाटी ख़ुशियाँ कोतबाल मुकेश बर्मा ने।मोंठ कोतबाली के कोतबाल मुकेश बर्मा ने अपने पुलिस स्टाफ के साथ भाण्डेर मार्ग पर ग्राम रेव की अदिबासी बस्ति के गरीब बच्चों को फल ,मिठाई, पटाखे बाटे।जिससे बच्चो के चहरे पर खुशी देखने को मिली। अंधेरे में रह रहे सभी अदिबासी बस्ती को मोमबत्ती जला कर जग मग कर दिया।अदिबासी बस्ती के लोगो का कहना है कि ऐसी मानवता की मिसाल हमने पहले कभी नही देखी।की कोई पुलिस अफसर ने हमारे बच्चों की ख़ुशी के बारे मे सोचा हो।