झांसी मेयर पद के उम्मीदवारों ने बांटे उपहार, सही मौका मिला इन्हें इस बार- रि. उमाशंकर अबकी दीवाली से शुरू होगा झांसी मेयर 2017 का तय होना झांसी। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2017 के नजदीक आते ही राजनैतिक दलों में इस बार हलचल मची हुई है। मेयर पद के उम्मीदवारों ने दीपावली पर्व पर जमकर गिफ्ट और मिठाईयों बांटना शुरू कर दिया है। निकाय चुनाव आचार संहिता से पूर्व जमकर हो रहा लाखों का लेनेदेन। इस बार की दीपावली नेताओं के लिए स्वर्णिम अवसर लेकर आई है। सभी दलों के नेता और पदाधिकारीगण लोगों को त्यौहारों में बधाईयां देकर याद रखने की अपील कर रहे है। हालांकि कि अभी किसी भी राजनैनिक दल ने अपने प्रत्याशियों की सूची घोषित नहीं की है, सभी दलों में उम्मीदवारों को जांचने का कार्य चल रहा है।इस दौरान चुनाव के लिए बडे निर्णय लिए जाएंगे मेयर सीट पर प्रभाव डालेगी। मेयर पद के उम्मीदवार लाखों की गिफ्ट दीपावली का अवसर पाकर घर- घर पहंुचाने का कार्य कर रहे है ताकि हर कीमत पर उनको मेयर सीट हासिल हो सके। निकाय चुनाव 2017 की चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व ही जनता को अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए दीपावली के शुभअवसर से तय करने की तैयारी होने लगी है। झांसी में मेयर पर अभी तक भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है। इस बार मेयर सीट किसको नसीव होने वाली है यह तो शुभ दीपावली के अवसर से ही तय होना शुरू हो जाएगा। इससे हर पार्टी को जनता के बीच अपनी स्वच्छ साफ सुथरी छवि रखने की कोशिश हो रही है। चुनाव की तैयारी के लिए अब राजनेताओ और पार्टी पदाधिकारियों ने अपने अपने तरीके से दीपावली पर्व पर लोगों को बधाईयां देनी आरंभ कर दी है। आचार संहिता जारी होने से पहले ही सभी लोगों को जनता जनार्दन को खुश करने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीकों को अपनाना है। दीपावली पर्व चुनाव के ठीक पूर्व आने के कारण राजनेताओं को लोगों से अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए अच्छा अवसर प्राप्त हो गया है। इस बार के मेयर की सीट पर जनता का किस दल की ओर इशारा है दीपावली के अवसर से तय होने लगेगा। इस बार की दीपावली में मेयर चुनाव के कारण नेताओं में गर्मी झलकती देखी जा रही है। हर राजनैतिक दलों के कार्यालयों पर प्रत्याशियों को लडाने के लिए आवेदन प्राप्त करना आरंभ हो चुके है। इन आवेदनों को प्राप्त करने के बाद पार्टी पदाधिकारी उनको पार्टी सुप्रीमों की अनुमति पाने के लिए रखे हुए है। इस बार की दीपावली में सरकार भले ही देखने दिखावा के लिए नियम कानून में शराब आदि को बंद रखने लेकिन शराब इस बार और अधिक खुलने की तैयारी हो गई है। दीपावली का पर्व जनता से मिलने और मिलाने का स्वर्णिम अवसर राजनेताओं को मिल रहा है। सत्ताधारी पार्टी के अलावा गैर सत्ताधारी दल भी मेयर सीट पाने के लिए इस बार पूरी तरह मैदान में दम लगा रहे है। चुनाव को देखते हुए गिफ्ट लेनदेन का सिस्टम पूरी तरह जोरों पर चल रहा है। इसी बहाने निकाय चुनाव में हर पार्टी जनता से अपने पक्ष में मतदान करने का प्रभाव बना रही है। रिपोर्ट. उमाशंकर