मोंठ/झाँसी- नगर के अदिबासी बस्ती में मिठाई बाट कर दी दीपाबली की शुभ कामनाएं। अनुरुद्ध यादव उर्फ बड़े राजा ने।दीपाबली पर्व के अफसर पर समाज सेवी अनुरुद्ध उर्फ बड़े राजा ने अपने सहयोगियों के साथ नगर के शाहपुर बस स्टैंड की अदिवासी बस्ति में जा कर सभी बच्चों को फल और मिठाई बाँट कर दीपाबली की दी शुभकामनाएं । इस कार्य में उनके साथ मौजूद रहे।प्रदीप विश्वकर्मा, रामकुमार, संतोष, रविंदर यादव, जगदीश रायकबार, इशाक, नारायण, बजीर खा,आदि मौजूद रहे।रिपोर्ट-इदरीश बाबा