मोंठ/झाँसी-कस्बा मोंठ मैं पटाखों की दुकान का उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण उप जिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने हाठ पैठ पर लगी पटाखों की दुकानों के लाईसेंस को चैक किया सभी दुकानों की सुरक्षा को ले कर हर दुकानदार से पानी और बालू रखने के लिए कहा जिससे दुकानों पर बिक रही बारूद से सुरक्षा बनी रहे।ऐसा न करने पर दुकानदार के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।वही अगर कोई बगैर लाइंसेंस के बारूद बेचेगा तो उसपर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।