• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कप्तान घूम रहे बाज़ारो में फिर भी हो रही घटनाएं,कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक:रिपोर्ट-=आयुष साहू

कप्तान घूम रहे बाज़ारो में फिर भी हो रही घटनाएं,कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी । कोतवाली थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार चोरियों व जेब कटी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस एक भी चोर को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है । गत दिवस पुलिस कप्तान ने खुद मानिक चौक में खड़े होकर मौर्चा सम्भाला । इसके बाद भी पुलिस बदमाशो में अपना ख़ौफ़ पैदा नही कर पा रही है । बदमाशो ने आज सुबह कोतवली क्षेत्र के फूल मंडी में झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा की जेब से पर्स चोरी कर लिया जिसमे 18हज़ार रुपए नकद एक दस हज़ार की चेक रखी थी । पुलिस ने खाना पूर्ति कर मामले की जांचपड़ताल की ओर शांत बैठ गई । अब पुलिस की उदासीनता फिर चोरो के हौसले बुलंद कर रही और फिर बड़ी बारदात का इंतज़ार है । ठीक इसी प्रकार कुछ दिनों पहले कोतवाली क्षेत्र में एक मोबाइल शॉप पर एक ग्राहक भी चोरों का शिकार बना था ।

8052202032 neeraj sahu

Jhansidarshan.in