झाँसी ! कोतवाली क्षेत्र में रेलवे के ठेकेदार सुरेश चंद गुप्ता के यहां सेंध लगाकर लाइसेंसी पिस्टल सहित लाखों की चोरी:रि.-=आयुष साहू
झांसी । कोतवाली थाना क्षेत्र में धनतेरस की देर रात में चोरों ने एक रेलवे ठेकेदार के गोदाम पर लाखों रूपए तथा एक लाइसेंसी पिस्टल पर हाथ साफ कर लिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचकुइयां निवासी सुरेश चंद गुप्ता ठेकेदार का गांधी भवन के सामने गोदाम स्थित है । रोजाना की भांति वह कल रात अपने आफिस का ताला लगाकर अंदर चौकीदारों को छोड़ गए । चौकीदार की गहरी नींद का फायदा उठाकर चोरों ठेकेदार के गोदाम में घुस गए ओर आफिस में रखे लाखों रुपए कैश सहित एक लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर ले गए । सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस तथा स्वाट टीम जांच पड़ताल कर रही हैं ।
neeraj sahu 8052202032…….