मोंठ/झांसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम अमरा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक में पीछे से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी टकरा गई। जिससे उसमें सवार जीजा साले की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे इलाज के लिए झांसी अस्पताल भेजा गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे मार्ग पर ग्राम अमरा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक खड़ा था।
जिसमें स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की पूरी गाड़ी चकनाचूर हो गई।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों बड़ौदा से अपने घर उरई जा रहे थे जैसे ही वह थाना मोंठ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित ग्राम अमरा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी उनकी कार ट्रक से टकरा गई। सूचना वहां पर मौजूद लोगों ने मोड़ पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को निकाला जिससे उसमें सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है।
ट्रक से कार टकराई, दो की मौके पर मौत, एक घायल : रिपोर्ट – इदरीश बाबा

रिपोर्ट – इदरीस बाबा मोंठ
एडिटेड – धीरेंद्र रायकवार मोंठ