टीकमगढ़ । धनतेरस पर शासकीय विधि महाविद्यालय, टीकमगढ़ के प्रथम जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष का कार्यभार भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह यादव ने प्राचार्य डां कुसुम रस्तोगी से ताल कोठी स्थित सवाई महेंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष मे ग्रहण किया । इस अवसर पर श्री यादव ने कहा की वो विधि के छात्र रहे हैं निश्चित ही विधि महाविद्यालय के विकास में उनकी पूरी सहभागिता रहेगी। विधि महाविद्यालय भवन के निर्माण हेतु राशि भी शासन से प्राप्त हो चुकी है एवं मेरी प्राथमिकता यही रहेगी कि महाविद्यालय का स्वयं का भवन अतिशीघ्र तैयार हो। श्री यादव ने कहा की वे प्रयास करेंगे की बार काउंसिल ऑफ इंडिया से पाँच वर्षीय विधि पाठ्यक्रम बीए-एलएलबी की भी मान्यता विधि महाविद्यालय को प्राप्त हो सके l श्री यादव वरिष्ठ अधिवक्ता गणों एवं कार्यकर्ताओ के साथ महाविद्यालय पहुंचे । प्राचार्य डां कुसुम रस्तोगी ने नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष का स्वागत कर कहा कि निश्चित ही महाविद्यालय को आपके अनुभव का लाभ मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वत लाल अहिरवार ने भी श्री यादव को अपने सम्बोधन में शुभकामनाएं दी l विधि महाविद्यालय प्रभारी प्राध्यापक डां महेन्द्र नायक ने आभार व्यक्त किया l कार्यभार ग्रहण उपरांत श्री यादव ने उपस्तिथ जनों के साथ शासकीय विधि महाविद्यालय का भी निरिक्षण किया l उच्च शिक्षा विभाग के पत्र अनुसार श्री यादव का जनभागीदारी समिति अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष का रहेगा जबकि जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल उनके पद के कार्यकाल तक रहेगा l इसके पूर्व श्री यादव सवाई महेंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष थे l इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वत लाल अहिरवार, प्राचार्य डां कुसुम रस्तोगी, विधि महाविद्यालय प्रभारी प्राध्यापक डां महेन्द्र नायक, प्रो. इंद्रजीत जैन, प्रो. एच एस सोनी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष रघुवीर सिंह तोमर , शासकीय अधिवक्ता अशोक गोयल, के के भट्ट, बृजबिहारी यादव , लखन लाल नायक, प्रदीप खरे, आशीष जैन , अजीत जैन , संतोष सेन , राजू रैकवार , अनिल जैन , सुरेश मिश्रा , दानवेन्द्र सिंह बुंदेला , अनिल पुष्पकार , बृजेश उपाध्याय , रत्नेश नायक , राजीव मिश्रा , पंकज सोनी , पुरुषोत्तम यादव , सांसद प्रतनिधि अनुराग वर्मा, राजेंद्र पोतदार , मनोज देवलिया , मुन्ना साहू , आनंद सोनी , बालकृष्ण विश्वकर्मा , पुष्पेंद्र सिंह गौर , सलिल हौंडा , पंकज प्रजापति , आनंद सिंह गौर , आदर्श भदोरा , अमित गोस्वामी आदि उपस्तिथ थे l