झाँसी | इस दीवाली कही चायना सामान खरीदकर अपने भारतीय गरीबों की पेट पर लात मत मार देना | उनकी भी दीवाली खुशहाली के साथा मने | यहां कहना है जेसीआई कोहिनूर टीम का | अपने घर को चायना लाइटों से ना सजाकर भारतीय कुम्हार के हाथों द्वारा निर्मित मिटटी के दीये से जगमग करते हुए माँ लक्ष्मी का स्वागत करे |
आज जेसीआई कोहिनूर की बैठक के दौरान सभी ने आम जनमानस से चायना सामान का बाहिष्कार कर भारतीय सामान का उपयोग करने की अपील की | कोहिनूर सदस्यों ने बाजार में जाकर आम आदमी को भारतीय सामान की प्रति जागरूक किया |
इस दौरान कोहीनूर अध्यक्ष वैशाली पुन्शी,कंचन गोपालरानी,निहारिका,राखी बजाज,राणा खान सहित समस्त जेसीआई सदस्य उपस्तिथ रहे |