• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

! झांसी महानगर ! युवाओं में लोकप्रिय स्वराज स्वामी भी हो सकते है भाजपा मेयर के दावेदारः रि. नीरज साहू

! झांसी महानगर ! युवाओं में लोकप्रिय स्वराज स्वामी भी हो सकते भाजपा मेयर पद के दावेदारःखबर सूत्रों से:रि.नीरज साहू

झांसी । नगर निगम के निकाय चुनाव आते ही राजनीतिक दलों में व्यापक रूप से हलचल का माहौल देखा जा रहा है । कहते है कि मुल्ला की दौड़ मस्जिद तक । प्रत्याशी की दौड़ नेताओं और लखनऊ तक लगातार चल रही है । लेकिन झांसी में मेयर के चुनाव सामान्य सीट होने पर बड़ी ही स्थितियां विचलित करने वाली हो गई है । जिस तरह से युुवाओं को पंसद किया जाता है और कहीं न कहीं महानगर में आम जनमानस की यही सोच है कि इस बार प्रत्याषी के रूप में किसी युवा को मौका मिले । बीजेपी से यू तो टिकट मांगने वालों की लम्बी लिस्ट है । लेकिन देखना यह है कि दाव किसका लगता है । इसी-क्रम में झांसी के व्यापारी व युवा भाजपा नेता स्वराज स्वामी भी दावेदारी कर रहे है । स्वराज स्वामी एक सरल स्वभाव के व्यक्ति है । वह उनके चेहरे से ही लगता है । बीजेपी में युवाओं में लोकप्रिय नेता है एवं सांसद का चुनाव हो या विधायक का चुनाव हो बीजेपी का किसी भी चुनाव में हमेशा सक्रियता से कार्य करते हुए देखा गया है । पारिवारिक पृष्ठ भूमि में उनके पिता पुरूषोत्तम स्वामी बीजेपी के कद्धावर नेता है और झांसी जिले के विभिन्न पदों पर भाजपा की नैतिक जिम्मेदारी समय-समय पर निभाते रहे है । सूत्रों के अनुसार इस बार बीजेपी नगर निकाय चुनाव में युवाओं को जिम्मेदारी दे सकती है । – रि. नीरज साहू

Jhansidarshan.in

You missed