टीकमगढ़ – निवाड़ी (टेहरका) प्रदेश महासचिव बृजेंद्र सिंह राठौर क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचे जहां उन्होंने सूखे की मार झेल रहे किसानों से मुलाकात की और उनका दुख दर्द समझा !
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान टेहरका,जिखनगांव, चुरारी, बहेरा, बंजरिया समेत आधा दर्जन ग्रामो का भ्रमण किया जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ साथ क्षेत्र के किसानों से रूबरू हुए एवं सूखे की मार झेल रहे किसानों को होने वाली परेशानियों से अवगत हुए एवं क्षेत्र की जनता एवं किसानों के दुख दर्द को जाना !
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व सरपंच ओम प्रकाश दांगी उर्फ (सट्टन),रविंद्र घोष(निवाड़ी), अरुण चौरसिया, प्रहलाद सिंह दांगी (भज्जू), कुलदीप सिंह ठाकुर, मनोज रावत, स्वदेश बोधन, दीपक दांगी, लालू दांगी,आदि समेत बड़ी संख्या में तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे !!
रिपोर्ट – नीरज साहू डूडा