मोंठ/झांसी – नेशनल हाईवे पर चौहान पेट्रोल पंप के सामने मां बेटा बाइक से गिरकर घायल हुए। घटना के सम्बंध में बताया गया कि ग्राम बरौल थाना चिरगांव निवासी अतर सिंह की पत्नी गीता और पुत्र आशीष यादव ग्राम सेना में सन्तराम यादव के यहाँ एक त्रयोदशी में सम्मिलित होने जा रहे थे कि जैसे ही वह मोंठ के बाई पास स्थित चौहान पेट्रोल पंप के सामने आए तो आशीष की बाइक के सामने अचानक गाय आ गई गाय को बचाने में बाइक क्रमाक UP 93 AS 6223 का संतुलन बिगड़ गया बाइक से मां और बेटा दोनों गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए घायलों की सूचना डायल 100 पर दी गई मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने दोनों को मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया जहाँ मां की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने गीता देवी को झांसी अस्पताल रिफर कर दिया गया।