• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रेमी ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या : रिपोर्ट – नीरज साहू डूडा

टीकमगढ़ शहर के साईं मंदिर के पास रहने वाले दिव्यांशु बाजपेई से आज उसकी प्रेमिका गायत्री बिसेन इंदौर से मिलने आई थी जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर टकराहट हुई और प्रेमिका के सामने प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है मृतक के पिता का कहना है बेटे से सुबह बात हुई थी उसने बोला था कि उसकी क्लासमेट इंदौर से टीकमगढ़ आ रही है इसलिए आज मैं े घर नहीं आ पाएगा ।***** प्रेमिका कई माह से चल रहा था प्रेम प्रसंग *******साईं मंदिर के आस पास रहने वाले लोगों की बातों पर अगर विश्वास करें तो दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले दिव्यांशु वाजपेई की यह प्रेमिकाएक बार नहीं कई बार टीकमगढ़ आकर अपने प्रेमी से मिली तो कई राते साथ गुजारी। ै जिसके सामने प्रेमी ने आत्महत्या कर ली ******नौगांव का निवासी है **** शहर के साईं मंदिर के पास रहने वाले तक दिव्यांशु बाजपेई छतरपुर जिले के नोगॉव का निवासी हैं जिन्होंने इंदौर से पढ़ाई करने के बाद टीकमगढ़ में एक निजी फाइनेंस कंपनी में नौकरी थी जो पिछले 1 साल से टीकमगढ़ में रहकर की नौकरी कर रहा था मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र सीधा सरल एवं सज्जन था पिता ने आरोप लगाया कि घटना से करीब 2 घंटे पहले उनके पुत्र ने फोन किया था वह बताया था क्योंकि जो क्लास में इंदौर से आई है वह ब्लैकमेल करना चाहती है तो पिता ने आश्वासन दिया था बेटे को और समझा की मैं आ जाता हूं एक लड़के ने कहा कि आप बताइए इस मामले को सॉल्व कर लूंगा।

रिपोर्ट – नीरज साहू डूडा

Jhansidarshan.in