मोठ/झांसी – थाना मोंठ क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन की सूचना मुखबिर ने मोंठ कोतवाल मुकेश वर्मा को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे। इस पूरे सम्बन्ध मोंठ कोतवाल मुकेश वर्मा अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। और चेलरा घाट से बालू लेकर आ रहें ट्रैक्टरों को रोका और उनसे प्रपत्र माॅगे तो उनके प्रपत्रो में कमी पाये जाने पर तीन ट्रैक्टरों को खनन अधिनियम व एक ट्रैक्टर के कागजात न पाये जाने पर दफा 207 के तहत सीज कर दिया।
मोंठ पुलिस की खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही, खनन माफियाओं में मचा हड़कम्प : रिपोर्ट – इदरीश बाबा
