मोंठ/झाँसी – सरकार द्वारा जो श्रमदान करने के जो आदेश वर्तमान सरकार द्वारा दिये गये थे वो सिर्फ कागजो में ही चल रहें हैं लेकिन मोंठ कोतवाल नेे सरकार के नियमों को ध्यान में रखतेे हुुए कोतवाली परिसर में सफाई अभियान चलाया मोंठ कोतवाल मुुुकेश वर्मा द्वारा कोतवाली परिसर की साफ सफाई करवाई गई।
जिसमें समस्त स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कोतवाली परिसर में फैली पड़ी गाड़ियां रोड किनारे खड़े वाहनों को क्रमबध्द लगाया गया। परिसर के अंदर भी कमरों की साफ-सफाई कराई गई श्रमदान में शामिल रहे कोतवाल मुकेश वर्मा के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहे।