• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पिकप का पलटना, चालक का फांसी पर झूलते मिलना, जेब से रुपए बरामद, मौत का कारण बना रहस्यमई : रिपोर्ट – इदरीश बाबा

मोंठ/झाँसी – थाना पूँछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर एक पिकअप पुलिया में जा गिरी व वही पेड़ से चालक फाॅसी पर शव झूलता मिला। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4:00 बजे एक पिकअप क्रमांक यूपी 94 सी 9011 तालबेहट से अदरक लेकर कानपुर मंडी जा रही थी। जब वह पूॅछ हाईवे पर सुकुपुरा मंदिर के करीब पहुंची तो असंतुलित होकर पुलिया में जा गिरी, वहीं करीब में एक पेड़ से ड्राइवर का शव लटकता हुआ मिला जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि ड्राइवर ने ऐसा क्यों किया, वहीं एक हैरान कर देने वाली भी बात सामने आ रही हैं कि पहले पिकप का नाले में पलटना, चालक का पलटी पिकप से निकलना, चालक का पेड़ से रस्सी बांध कर फांसी का फंदा अपने गले में लगाना,चालक की जेब से 15 हजार रुपये के आसपास बरामद होना, कई ऐसे तथ्य सामने आये है जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं। चालक का नाम गोविंद सिंह ललितपुर के गंगासागर ग्राम का रहने वाला वताया जा रहा  है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन कर रही है।
 
रिपोर्ट – इदरीश बाबा मोंठ
Edit by – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in