झांसी / किसान बाजार से किसानों को फायदा के लिए इ-ट्रेडिंग की ट्रेनिंग जरूरी:उपनिदेशक अमित यादव:रि.मो.इरशाद मंसूरी
झांसी जनपद \ भारत एक कृषि प्रधान देश है l लगभग 75 परसेंट किसान का कार्य भारत में संपन्न होता है और समय-समय पर सरकार इसके लिए गंभीर से गंभीर कदम उठाती रहती है l बुंदेलखंड में राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अंतर्गत सो मंडी समिति को चयनित करते हुए ई-ऑक्शन के माध्यम से इ-ट्रेडिंग कराई जा रही है इस योजना का शुभारंभ 14 अप्रैल 2016 को किया गया था किसानों के हित में लाभ पहुंचे यही इसका प्रमुख उद्देश है l इसी प्रारुप को संपूर्ण करने के उद्देश्य कृषि उत्पादन मंडी समिति झांसी मे प्रथम इनाम दिवस मनाया गया जिसमें पिछले महीने ट्रेड के माध्यम से कार्य करने वाले किसानों और दुकानदारों को नाम श्री की उपाधि से संभागीय उप निदेशक मंडी परिषद झांसी डॉ अमित यादव नगर मजिस्ट्रेट सभापति चंद्रपाल तिवारी एवं सहायक कृषि विपणन अधिकारी शशिकांत द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र एवं शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में आए हुए सभी व्यापारियों एवं किसान भाइयों को ई-नाम के संदर्भ में वीडियो क्लिपिंग के द्वारा किसानी से संबंधित जानकारी दी गई और इ-नाम के संबंध में उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के मंडी सचिव मनीष सिंह द्वारा संतोष जनक उत्तर दिए गए एवं आए हुए सभी का आभार व्यक्त भी किया गया l कार्यक्रम में भारी किसानों व्यापारियों के साथ उपनिदेशक अमित यादव, नगर मजिस्ट्रेट चंद्रपाल तिवारी, शशिकांत सिंह, विशाल दुबे, प्रखर कुमार, अंकित त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे l
ed. neeraj sahu