• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक की पहल पर रेलवे पुलिस ने की कार्यवाही 19 महिला 6 पुरुष वेंडरों को पकड़ा:रि. मो. इरशाद मंसूरी

 वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक की पहल पर रेलवे पुलिस ने की कार्यवाही 19 महिला 6 पुरुष वेंडरों को पकड़ा:रि.मो. इरशाद मंसूरी

झाँसी / रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांक 13 अक्टूबर से आगामी त्योहारों पर बढ़ने वाले यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए विपिन कुमार सिंह वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक की पहल पर झांसी स्टेशन पर मौजूद अनाधिकृत वेंडर्स के खिलाफ एक वृहद अभियान प्रारम्भ किया गया । उक्त अभियान में वाणिज्य विभाग , RPF एवं GRP के संयुक्त सहयोग से झांसी स्टेशन पर किसी प्रकार के अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश एवं खाद्य पदार्थ कि बिक्री पर शत प्रतिशत रोक लगायी जा सकेगी । उक्त अभियान के अंतर्गत की गयी कार्यवाही में आज दिनांक 14. अक्टूबर 17 को झाॅसी रेलवे स्टेशन से 19 महिला अवैध बैन्डर व 06 पुरूष अवैध बैन्डर को पकड़कर सभी के विरूद्व विधि सम्मत कार्यवाही की गई । इसके अतिरिक्त झांसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों के पैदल उपरगामी पुल पर भी स्वच्छता संबंधित नारे पेंट किये जा रहे है । जिससे हर यात्री स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके । रेलवे द्वारा की गई इस कार्यवाही से एक तरफ अवैध वेंडरों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और वही अनाधिकृत जो अन्य लोग कार्य कर रहे थे वह भी भागते नजर आए l अब देखना है यह कार्यक्रम कितने दिनों तक चलता है क्योंकि रेलवे में अनाधिकृत एवं अवैध वेंडरों का जमावड़ा लगा रहता है और कहीं ना कहीं उनके द्वारा पैसा भी दिया जाता है जो कि हफ्ता और महीनों के हिसाब से चलता रहता है l वहीं अधिकारियों की इस कार्रवाई से यह साबित होता है कि झांसी में रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध कार्य निरंतर रुप से चल रहे हैं l 

neeraj sahu

Jhansidarshan.in