मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम अमरा तिराहे पर डंपर ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। घटना के संबंध में वताया गया है कि धर्मेंद्र पुत्र जमुना प्रसाद ने कोतवाली मोंठ में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की वो अपनी पत्नी तथा बच्चे के साथ कार क्रमांक JH 09 W 6331से कानपुर से झाँसी की ओर जा रहे थे तभी ग्राम अमरा के पास पीछे से आ रहे डम्फर क्रमांक UP 77 AN 2786 पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, कार में बैठे धर्मेंद्र और उनका परिवार बाल बाल बच गया। घटना की सूचना 100 डायल को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को थाने ले आई।